सदर. भारतीय स्टेट बैंक कादिराबाद शाखा में इन दिनों खाता खोले जाने के लिए फार्म का किल्लत पड़ चुकी है. ग्राहकों को ऑनलाइन आवेदन कर फार्म उपलब्ध किये जाने की बात कहकर उसे लौट दिया जाता है. इससे आम जनताओं में आक्रोश फैल चुका है. प्रधानमंत्री द्वारा चलायी गयी जन-धन योजना के तहत प्रत्येक परिवारों को जीरो वैलेंस पर खाता खोलने का अधिनियम बनाया जा चुका है, लेकिन बैंकों द्वारा गलत रवैये के कारण हजारों परिवार आज भी इस योजना से वंचित है. उसे खाता खोलने का फार्म नहीं दिया जाता है. उसे आनलाइन आवेदन करने को कहा जा रहा है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी निरक्षर परिवारों को उत्पन्न हो रही है. वर्तमान में गैस उपभोक्ता को अपना खाता नंबर उपलब्ध कराने का फरमान जारी किया गया है. जनवरी माह से गैस सब्सिडी की राशि उपभोक्ता के खाते में भेजी जायेगी. बैंक के इस रवैया को लेकर हजारों उपभोक्ताओं को उक्त राशि से वंचित रहना पड़ जायेगा. इधर शाखा प्रबंधक ममता रानी का कहना है कि पुरानी फार्म मंे बदलाव के कारण अभी तक शाखा को उपलब्ध नहीं हो सका है. ऑनलाइन की तत्काल व्यवस्था की गयी है. फार्म उपलब्ध हो जाने पर फिर से ग्राहकों को बैंक शाखा से ही फार्म मिलना शुरू हो जायेगा.
स्टेट बैंक में खाता खोलने वाली फार्म की किल्लत, लोग परेशान
सदर. भारतीय स्टेट बैंक कादिराबाद शाखा में इन दिनों खाता खोले जाने के लिए फार्म का किल्लत पड़ चुकी है. ग्राहकों को ऑनलाइन आवेदन कर फार्म उपलब्ध किये जाने की बात कहकर उसे लौट दिया जाता है. इससे आम जनताओं में आक्रोश फैल चुका है. प्रधानमंत्री द्वारा चलायी गयी जन-धन योजना के तहत प्रत्येक परिवारों […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है