समाप्त हो रही पिकनिक की परंपरा

दरभंगा. नये साल पर पिकनिक मनाने की परंपरा में दिनानुदिन कमी आ रही है. करीब दस वर्ष पूर्व राज मैदान, नागेंद्र झा स्टेडियम, डाक प्रशिक्षण केंद्र, मनोकामना मंदिर के सामने, लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में अधिकांश युवा वर्ग एकत्रित होते थे. मैदान में ही लोग तरह-तरह के व्यंजन बनाकर एक साथ भोजनकर नये साल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 10:02 PM

दरभंगा. नये साल पर पिकनिक मनाने की परंपरा में दिनानुदिन कमी आ रही है. करीब दस वर्ष पूर्व राज मैदान, नागेंद्र झा स्टेडियम, डाक प्रशिक्षण केंद्र, मनोकामना मंदिर के सामने, लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में अधिकांश युवा वर्ग एकत्रित होते थे. मैदान में ही लोग तरह-तरह के व्यंजन बनाकर एक साथ भोजनकर नये साल को सेलीब्रेट करते थे. लेकिन हाल के वर्षों में वह पिकनिक का सिलसिला कम हो रहा है. विगत तीन चार वर्षों से इक्के-दुक्के लोग ही नागेंद्र झा स्टेडियम, मनोकामना मंदिर के सामने पिकनिक मनाने के उद्देश्य से वहां रंग-बिरंगे व्यंजन बनाने को आते हैं. अधिकांश लोग दोपहर दो बजे के बाद नागेंद्र झा स्टेडियम, मनोकामना मंदिर के सामने भ्रमण कर श्यामा मंदिर एवं मनोकामना मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद लौट जाते हैं. बेला स्थित डाक प्रशिक्षण केंद्र में करीब पांच वर्षों से आमजन के प्रवेश पर रोक लगाने के बाद नये साल पर होने वाला पिकनिक बंद हो गया है. उस परिसर में कुछ विशिष्ट जन ही अपने परिवार या इष्ट मित्र के साथ वहां आते हैं.

Next Article

Exit mobile version