यूरिया की किल्लत से किसान परेशान

हनुमाननगर . प्रखंड की अनुशंसित दुकानों पर यूरिया की किल्लत रहने से किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां किसान निर्धारित मूल्य से मनमाना कीमत पर खाद खरीदने के लिए विवश है वहीं गेहूं फसल की प्रथम सिंचाई समाप्त होने के बावजूद इसके किसानों को यूरिया नहीं मिल पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 10:02 PM

हनुमाननगर . प्रखंड की अनुशंसित दुकानों पर यूरिया की किल्लत रहने से किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां किसान निर्धारित मूल्य से मनमाना कीमत पर खाद खरीदने के लिए विवश है वहीं गेहूं फसल की प्रथम सिंचाई समाप्त होने के बावजूद इसके किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है. वैसे बिहार सरकार द्वारा पैक्सों के द्वारा यूरिया सप्लाई की व्यवस्था की गयी है लेकिन धन के अभाव में पैक्स यूरिया समय पर उपलब्ध नहीं करा पा रही है. पटोरी पैक्स अध्यक्ष डा. विनय कुमार चौधरी ने बताया कि प्रत्येक पैक्सों को 30 से 40 लाख का कैश क्रेडिट बना दिया जाय तो पैक्स बेहतर खरीदारी कर किसानों को ससमय खाद मुहैया करा सकते हैं. इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने पूछे जाने पर बताया कि यूरिया की आपूर्ति तीन से चार दिनों में हो जायेगी. किल्लत जैसी कोई बात नहीं है.

Next Article

Exit mobile version