राढ़ी पश्चिमी में धान क्रय प्रारम्भ

जाले . प्रखंड क्षेत्र के राढ़ी पश्चिमी पंचायत के पैक्स केन्द्र पर धान का क्रय प्रारम्भ हुआ़ पैक्स अध्यक्ष रामलखन महतो के अनुसार किसानों के बढ़ते दबाव के वजह से 23 प्रतिशत नमी के साथ धान का क्रय किया जा रहा है़ इस क्रम में मंगलवार तक लगभग 500 क्विंटल घान का क्रय किया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 10:02 PM

जाले . प्रखंड क्षेत्र के राढ़ी पश्चिमी पंचायत के पैक्स केन्द्र पर धान का क्रय प्रारम्भ हुआ़ पैक्स अध्यक्ष रामलखन महतो के अनुसार किसानों के बढ़ते दबाव के वजह से 23 प्रतिशत नमी के साथ धान का क्रय किया जा रहा है़ इस क्रम में मंगलवार तक लगभग 500 क्विंटल घान का क्रय किया जा चुका है़ श्री महतो ने बताया कि एसएफसी द्वारा पैक्स से धान नहीं लिए जाने की वजह से किसानों को धान का मूल्य ससमय नहीं मिलने की संभावना है़ उन्हांेने आगे बताया कि आगामी 2 जनवरी को प्रखंड क्षेत्र के सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक राढ़ी पैक्स केन्द्र पर बुलाई गयी है, जिसमें जाले धान क्रय प्रभारी पर समय से धान का उठाव करने के लिए दबाव बनाया जाएगा़ आज होगा फाइनल मैच हायाघाट. महंथ कर्ण ज्योति उच्च विद्यालय हायाघाट के स्टेडियम में स्मृति शेष दायरानी मेमोरियल के द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच 31 दिसम्बर को मिथिला क्लब दरभंगा व नेशनल स्पोटिंग क्लब किशनपुर के बीच खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version