सड़क जाम की फिर उत्पन्न हुई समस्या
बहेड़ी . बाजार में एसएच 88 की निर्माणाधीन सड़क पर डायलेयिंग कंकरीट (डीएलसी) 150 एमएम को तोड़ने के कारण फिर से जाम लगने लगी है. निर्माण एजेंसी ने सड़क में छह फीट गड्ढा खोद कर उसे लोकल सेंड एवं मेटल से फिलअप किए बिना ही, मोटरेबुल बना कर डीएलसी कर दिया. कई जगहों पर टुकड़े […]
बहेड़ी . बाजार में एसएच 88 की निर्माणाधीन सड़क पर डायलेयिंग कंकरीट (डीएलसी) 150 एमएम को तोड़ने के कारण फिर से जाम लगने लगी है. निर्माण एजेंसी ने सड़क में छह फीट गड्ढा खोद कर उसे लोकल सेंड एवं मेटल से फिलअप किए बिना ही, मोटरेबुल बना कर डीएलसी कर दिया. कई जगहों पर टुकड़े में उसके उपर 300 एमएम ढलाई (पीक्यूसी) भी कर दिया. इसकी शिकायत की जांच के बाद एजेंसी ने डीएलसी तोड़ने का काम शुरू कर दिया है. महावीर चौक से ब्लॉक मोड़ तक सबसे व्यस्त सड़क पर 30 फीट चौड़ी डीएलसी को तोड़ने तथा मलवे को उठा कर नही ले जाने के कारण पैदल याि़त्रयों को भी कठिनाई पेश आने लगी है. इस संबंध में पूछने पर एजेंसी के पीएम जयवीर शर्मा ने कहा कि बहुत जल्द मलवे को साफ कर यातायात में आ रही बाधा को दूर की जायेगी.