कोहरे से रेलवे को लगा 20 लाख का घाटा
दरभंगा: कड़ाके की ठंड के बीच लग रहे घने कोहरे ने रेलवे को दो दिन में 20 लाख से अधिक का चूना लगाया है. वहीं हजारों यात्री अब आरक्षण के लिए एक बार फिर भटकने के लिए मजबूर हो गये हैं. अतिरिक्त रेक की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. […]
दरभंगा: कड़ाके की ठंड के बीच लग रहे घने कोहरे ने रेलवे को दो दिन में 20 लाख से अधिक का चूना लगाया है. वहीं हजारों यात्री अब आरक्षण के लिए एक बार फिर भटकने के लिए मजबूर हो गये हैं.
अतिरिक्त रेक की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. इसके लिए विभाग की उदासीनता भी एक प्रमुख वजह है. सनद रहे कि 29 व 30 दिसंबर को 12561 स्वतंत्रता सेनानी तथा 26 दिसंबर को 14673 शहीद एक्सप्रेस रद्द घोषित कर दी गयी. लगातार बढ़ती जा रही लेट-लतीफी के मद्देनजर इन दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.
ेविभाग की उदासीनता से समस्या
रेलवे सुपर फास्ट ट्रेन स्वतंत्रता सेनानी के ससमय परिचालन के प्रति संजीदगी नहीं बरतता. यही वजह है कि यह ट्रेन साल में एक भी ससमय कभी नहीं आती. यही कारण है कि इसी कोहरे के बीच 12565 बिहार संपर्क क्रांति कसी दिन रद्द नहीं हुई और स्वतंत्रता सेनानी को दो दिन कैंसिल कर दिया गया. दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि अगर रेलवे ने अतिरिक्त रेक का प्रबंध कर रखा होता तो ट्रेन रद्द करने की स्थिति नहीं आती. इससे विभाग को नुकसान भी नहीं होता व यात्रियों को परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ता.