23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा अधिकार का होगा कठोरता से पालन

नये वर्ष से उम्मीद : प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षादरभंगा. नये वर्ष में प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में कई परिवर्तनों की संभावना है. इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए वर्ग कक्ष, उपस्कर, प्रयोगशाला एवं कंप्यूटर शिक्षक की कमी दूर होगी. वहीं छात्र-छात्राओं के शत-प्रतिशत नामांकन, छीजन दर की कमी तथा […]

नये वर्ष से उम्मीद : प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षादरभंगा. नये वर्ष में प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में कई परिवर्तनों की संभावना है. इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए वर्ग कक्ष, उपस्कर, प्रयोगशाला एवं कंप्यूटर शिक्षक की कमी दूर होगी. वहीं छात्र-छात्राओं के शत-प्रतिशत नामांकन, छीजन दर की कमी तथा स्थानांतरण दर बढ़ने की संभावना है. 6 से 14 आयुवर्ग को शिक्षा का अधिकार दिलाने में विभाग कुछ कठोर कदम उठायेगा. निजी विद्यालयांंे एवं कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने के प्रयास होंगे. नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं तो कम से कम सम्मानजनक वेतन मिलने की संभावना है. इनके अन्य मांगों यथा स्वैच्छिक स्थानांतरण, प्रोन्नति, पेंशन योजना सहित नियमित शिक्षकों की भांति अन्य सेवा शर्त्त पर कुछ अहम फैसला लिया जायेगा जो इन्हें राहत पहुंचायेगा. शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए डायट से कुछ कठोर निर्णय आने की संभावना है. शिक्षा विभाग का जिला स्तरीय सभी कार्यालय को एक छत के नीचे आने का सपना शिक्षा भवन साकार होगा. इस आधुनिक भवन में शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय डीइओ, माध्यमिक शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान, मध्याह्न भोजन योजना, स्थापना, साक्षरता, महिला समस्या का कार्यालय शिक्षा भवन में होगा. शिक्षकों को विभिन्न वेतनमान में प्रोन्नति मिलेगी. शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए डायट का आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा. मध्य विद्यालयों से उच्च विद्यालयों में उत्क्रमित 44 विद्यालयों को सुविधाएं मिलेगी. मध्य विद्यालयों को पूर्णकालिक एचएम मिलेंगे. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को विषयवार शिक्षक मिलने की पूरी संभावना है. बच्चों के दोपहर के भोजन योजना पटरी पर आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें