22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन अधीक्षक को दी विदाई

तारडीह. लोहनारोड स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक श्ंाकर कुमार झा के सेवानिवृत्त होने पर समस्त स्टेशन कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें विदाई दी गयी. नव पदस्थापित स्टेशन अधीक्षक एमके झा के संचालन में, यातायात निरीक्षक झंझारपुर के अध्यक्षता में पूर्व स्टेशन प्रबंधक लखनऊ सह पूर्व मंडल संरक्षा अधिकारी लक्ष्मी पासवान […]

तारडीह. लोहनारोड स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक श्ंाकर कुमार झा के सेवानिवृत्त होने पर समस्त स्टेशन कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें विदाई दी गयी. नव पदस्थापित स्टेशन अधीक्षक एमके झा के संचालन में, यातायात निरीक्षक झंझारपुर के अध्यक्षता में पूर्व स्टेशन प्रबंधक लखनऊ सह पूर्व मंडल संरक्षा अधिकारी लक्ष्मी पासवान के हाथों उन्हें पारंपरिक रीति-रिवाज से स्टेशन प्रांगण में दी गयी. शंकर कुमार झा के कार्यकाल के अवसरों को स्मरण करते उनके ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के स्वभाव का सराहना करते नये स्टेशन अधीक्षक ने रेल कार्य में सतत सहयोग देते रहने का अपेक्षा किया. मौके पर टीटीइ जगदीश यादव, स्टेशन प्रबंधक विजय कुमार सहित स्टेशन के सभी कर्मचारी, स्थानीय लोग मौजूद थे. शिक्षकों का कटा एक दिन का वेतन तारडीह. प्रखंड क्षेत्र के नदियामी पंचायत में अवस्थित 3 विद्यालयों का मुखिया अनिल कुमार चौधरी ने निरीक्षण कर अनुपस्थित रहे शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा तथा पठन-पाठन बंद रहने की बात बताते शिक्षकों को अक्सर विद्यालय आने की चेतावनी दी ताकि विद्यालय में विद्यालय कार्य से आनेवाले छात्र-छात्राओं, अभिभावकों को कोई परेशानी न हो. मुखिया ने कन्या विद्यालय नदियामी, उमवि नदियामी तथा डीह मोची टोल स्थित प्रावि का निरीक्षण किया. इस संबंध में उन्होंने बीइओ अख्तखारूल जवां को भी कार्रवाई से अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें