डीलर के खिलाफ बीडीओ से शिकायत

मनीगाछी. उजान पंचायत के लालपुर के डीलर जयनंदन लाल के मनमानी तथा अनियमितता के खिलाफ उनके जनवितरण प्रणाली के दुकान से जुड़े लगभग 30 से अधिक उपभोक्ताओं ने बीडीओ सह प्रभारी एमओ सुभाष कुमार को लिखित आवेदन देकर इसकी जांच एवं कार्रवाई करने की मांग की है. उपभोक्ताओं का कहना है कि डीलर कम सामान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:04 PM

मनीगाछी. उजान पंचायत के लालपुर के डीलर जयनंदन लाल के मनमानी तथा अनियमितता के खिलाफ उनके जनवितरण प्रणाली के दुकान से जुड़े लगभग 30 से अधिक उपभोक्ताओं ने बीडीओ सह प्रभारी एमओ सुभाष कुमार को लिखित आवेदन देकर इसकी जांच एवं कार्रवाई करने की मांग की है. उपभोक्ताओं का कहना है कि डीलर कम सामान देने के साथ ही एक दो अग्रिम माह के राशन का भी उठाव कार्ड पर अंकित कर दिये हैं जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है. साथ ही डीलर के इस बातों की शिकायत करने पर कोई उनके द्वारा संज्ञान नहीं लिया जाता है. इससे उपभोक्ताओं में और आक्रोश बढ़ गया है. उपभोक्ता पवन महतो, राम कुमार पासवान, सरवेंद्र लाल, मो कुदुस अंसारी, अमोल पासवान, कमल किशोर महतो, राजेश कुमार राय के अलावा 20-25 उपभोक्ताओं ने लिखित शिकायत किया है. इस संबंध में बीडीओ सह एमओ सुभाष कुमार ने बताया कि डीलर से पूछताछ की गयी है. उपभोक्ताओं के हर मांग को पूरा किया जायेगा. साथ ही इसकी जांच की जायेगी. जिला में चल रहे कार्यक्रम में भागीदारी होने को लेकर जांच नहीं कर पाये हैं उचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version