तीन दिनी अखंड संकीर्तन संपन्न

घनश्यामपुर. प्रखंड क्षेत्र के पुनहद पंचायत अंर्तगत सिद्घ विद्यापीठ गलमा मंे चल रहे तीन दिवसीय सर्कीतन का समापन गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ. इसका शुभारंभ 29 दिसंबर को हुआ था. श्यामा तारणी षोडषी,भुवनेश्वरी भैरवी, छिन्नमस्ता, धूमावती, बंगला, मातंगी लक्ष्मी के नामधुन मंत्रों से तीन दिनों से क्षेत्र भक्तिरस सराबोर रहा. विद्यापीठ के संस्थापक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 10:03 PM

घनश्यामपुर. प्रखंड क्षेत्र के पुनहद पंचायत अंर्तगत सिद्घ विद्यापीठ गलमा मंे चल रहे तीन दिवसीय सर्कीतन का समापन गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ. इसका शुभारंभ 29 दिसंबर को हुआ था. श्यामा तारणी षोडषी,भुवनेश्वरी भैरवी, छिन्नमस्ता, धूमावती, बंगला, मातंगी लक्ष्मी के नामधुन मंत्रों से तीन दिनों से क्षेत्र भक्तिरस सराबोर रहा. विद्यापीठ के संस्थापक अखिल भारतीय धमाचार्य पं जीवेश्वर मिश्र ने कहा कि यह सर्कीतन विगत कई वषार्ें से होता आ रहा है. इसमें विभिन्न जिलोें दरभंगा, सहरसा, सुपौल, मधुबनी कीकीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. इस आयोजन मे अहम भूमिका विद्यापीठ के प्रधान पुजारी दिनेश बाबा, सुंदरम, वीरेन्द्र पाठक, लक्ष्मी प्रसाद सिंह, रवीन्द्र कुमार सिंह, दयाकांत मिश्र सहति दर्जनांे भक्तजन सक्रिय नजर आये.

Next Article

Exit mobile version