घूम-घूमकर दिया रेल मंत्री का संदेश
दरभंगा . ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के शाखा सचिव मदन कुमार महासेठ घूम-घूमकर रेल मंत्री का संदेश कर्मचारियों के बीच दे रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने नये साल के साथ की है. रेल मंत्री द्वारा लियो टॉल स्टाय के स्वाभिमान व खुद पर विश्वास से संबंधित उक्ति को रेलकर्मियों के बीच दे रहे हैं. […]
दरभंगा . ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के शाखा सचिव मदन कुमार महासेठ घूम-घूमकर रेल मंत्री का संदेश कर्मचारियों के बीच दे रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने नये साल के साथ की है. रेल मंत्री द्वारा लियो टॉल स्टाय के स्वाभिमान व खुद पर विश्वास से संबंधित उक्ति को रेलकर्मियों के बीच दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसका अक्षरस: पालन कर रेल उद्योग को विकसित करने में हम सभी पूरा अवदान देंगे, साथ ही गुणवत्तापूर्ण रेल संचालन में सहयोगी बने रहेंगे. मौके पर उनके साथ विनय कुमार, विजय कुमार यादव, राज कुमार यादव, इमदाद, शेखर, धनंजय कुमार आदि भी मौजूद थे.