अच्छे ग्रेडिंग के नाम अवैध वसूली पर होगी कार्रवाई : प्राचार्य
अध्ययन केंद्रों पर डीएलएड शिक्षार्थी की शिकायत पर डायट सख्त दरभंगा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) द्वारा संचालित दूरस्थ शिक्षा (डीएलएड) से प्रशिक्षण के मूल्यांकन में अवैध उगाही की सूचना को प्राचार्य ने गंभीर मामला बताया है. प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र झा ने अध्ययन केंद्रों के साधनसेवियों को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर […]
अध्ययन केंद्रों पर डीएलएड शिक्षार्थी की शिकायत पर डायट सख्त दरभंगा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) द्वारा संचालित दूरस्थ शिक्षा (डीएलएड) से प्रशिक्षण के मूल्यांकन में अवैध उगाही की सूचना को प्राचार्य ने गंभीर मामला बताया है. प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र झा ने अध्ययन केंद्रों के साधनसेवियों को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर शिक्षार्थियों से मूल्यांकन में अच्छा ग्रेडिंग के नाम पर कोई राशि वसूली की शिकायत मिलती है तो तत्काल उन्हें पद से हटाते हुए कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने एससीइआरटी के उस निर्देश को केंद्र समन्वयकों एवं साधन सेवियों को फिर से स्मरण करने को कहा है जिसमें अच्छे अंक के बरगलाने में नहीं आने को कहा है. प्राचार्य डॉ झा ने कहा है कि किसी भी शिक्षार्थी को अगर अच्छे ग्रेडिंग के नाम पर कोई भी राशि की मांग की जाती है तो वह तुरंत इसकी सूचना डायट के प्राचार्य एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ शब्बीर हुसैन को दें. मामले की सत्यापन कर दोषी को तुरंत पदमुक्त किया जायेगा. उन्होंने इसकी लिखित सूचना भी डायट कार्यालय में देने को कहा है. प्राचार्य डॉ झा ने बहेड़ी से एक शिकायत पर सख्त रूख अपनाते हुए, इसपर कड़ा निर्देश जारी किया है. उन्होंने साधनसेवियों एवं मूल्यांकनकर्ताओं से भी प्रशिक्षण संस्थान की गरिमा बनाये रखने की अपील की है तथा उन्हें किसी भी प्रलोभन में नहीं आने को कहा है. उनका कहना है कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता से ही शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा तथा इसमें मूल्यांकन की अहम भूमिका है. बताते चले कि विभिन्न अध्ययन केंद्रों पर दोनों सेमेस्टर में तीन हजार शिक्षक प्रशिक्षित किये जा रहे हैं.