सीनेट सदस्य का चुनाव आज

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कोटि के एक सीनेट सदस्य पद के लिए चुनाव 3 जनवरी को होगा. इसमें विवि मुख्यालय, पीजी विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय 1843 कर्मी मतदान कर सकेंगे. विवि मुख्यालय एवं पीजी विभाग के शिक्षकेतर कर्मी के लिए डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम स्थित खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:03 PM

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कोटि के एक सीनेट सदस्य पद के लिए चुनाव 3 जनवरी को होगा. इसमें विवि मुख्यालय, पीजी विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय 1843 कर्मी मतदान कर सकेंगे. विवि मुख्यालय एवं पीजी विभाग के शिक्षकेतर कर्मी के लिए डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम स्थित खेल कार्यालय में दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं कॉलेज कर्मी अपने-अपने कॉलेज स्थित केंद्र पर मतदान कर सकेंगे. सीनेट पद के लिए कुल चार प्रत्याशी के बीच मुकाबला होगा. इसमें सीएम साइंस कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मी जितेंद्र राम, विवि मुख्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मी दशरथ कुमार, परीक्षा विभाग के चतुर्थवर्गीय कर्मी बच्चा महतो एवं बीएमए कॉलेज बहेड़ी के तृतीय वर्गीय कर्मी विनय कुमार झा इस पद के प्रत्याशी हैं. कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं बर्सर को पीठासीन व मतदान पदाधिकारी बनाया गया है. चुनाव 10 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक होगा. दो विश्वविद्यालय मे चहल-पहल दरभ्ंागा. लंबे अवकाश के बाद ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय शुक्रवार को खुला. दोनों विश्वविद्यालय के खुलते ही विश्वविद्यालय में कर्मियों, पदाधिकारियों को विभिन्न संचिकाओं को निबटाते देखा गया. वहीं अपने-अपने काम को लेकर पहुंचे लोगों से परिसर में चहल-पहल का माहौल रहा. दूसरी ओर दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में भी चहल-पहल देखा गया.

Next Article

Exit mobile version