छेड़खानी के आरोप में प्राथमिकी

विरोध करने पर किया मारपीट,दो महिला अस्पताल में भरती कमतौल/ सिंहवाड़ा. छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट किये जाने से जख्मी कलिगांव निवासी प्रभु दास की 15 वर्षीया पुत्री माला कुमारी और कलहु दास की 70 वर्षीय पत्नी बसनी देवी को पीएचसी में भरती करवाया गया है. वही दिये गये आवेदन पर छेड़खानी करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:03 PM

विरोध करने पर किया मारपीट,दो महिला अस्पताल में भरती कमतौल/ सिंहवाड़ा. छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट किये जाने से जख्मी कलिगांव निवासी प्रभु दास की 15 वर्षीया पुत्री माला कुमारी और कलहु दास की 70 वर्षीय पत्नी बसनी देवी को पीएचसी में भरती करवाया गया है. वही दिये गये आवेदन पर छेड़खानी करने के आरोप में उसी गांव के लखीन्द्र दास पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है़:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::दो हवलदार और आठ सिपाही की तैनाती कमतौल /सिंहवाड़ा. क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर सनहपुर पुलिस पिकेट पर दो हवलदार और आठ सिपाही शुक्रवार की शाम से तैनात किये गए हैं़ बताया जा रहा है की दिवा और रात्रि गश्ती एवं अपराध नियंत्रण कार्य योजना में इनका सहयोग लिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version