मारपीट मामले में हुई प्राथमिकी
सदर. आपसी रंजिश में हुई मारपीट को लेकर बेलही निवसी स्व जहीरूल हक के पुत्र खुर्शीद अनवर ने थाना में आवेदन देकर मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में तीन को नामजद किया है. इनमें गांव के मो शाबीर हुसैन, मो अयुबले एवं मो अजमतुल्लाह का नाम शामिल है. शुक्रवार को दिये आवेदन […]
सदर. आपसी रंजिश में हुई मारपीट को लेकर बेलही निवसी स्व जहीरूल हक के पुत्र खुर्शीद अनवर ने थाना में आवेदन देकर मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में तीन को नामजद किया है. इनमें गांव के मो शाबीर हुसैन, मो अयुबले एवं मो अजमतुल्लाह का नाम शामिल है. शुक्रवार को दिये आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार को सभी आरोपित मेरे घर पर आकर मारपीट करने लगे. इसी क्रम में तेज धारदार हथियार से वार करने पर खुर्शीद बुरी तरह घायल हो गया. इधर थानाध्यक्ष बीके यादव ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.