छात्रवृत्ति वितरण में भेदभाव कर रही सरकार

विधायक ने बांटी साइकिल मद की राशि फोटो-बेनीपुर. वर्तमान प्रदेश सरकार मेधा छात्रवृत्ति वितरण मेें भी भेदभाव कर रही है. उक्त बातें शुक्रवार को प्रखंड के नवादा उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि वितरण के दौरान स्थानीय भाजपा विधायक गोपालजी ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा मैट्रिक में प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 10:03 PM

विधायक ने बांटी साइकिल मद की राशि फोटो-बेनीपुर. वर्तमान प्रदेश सरकार मेधा छात्रवृत्ति वितरण मेें भी भेदभाव कर रही है. उक्त बातें शुक्रवार को प्रखंड के नवादा उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि वितरण के दौरान स्थानीय भाजपा विधायक गोपालजी ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास सभी तबके के छात्र-छात्राओं को दस हजार रुपये छात्रवृत्ति राशि देने का प्रावधान किया है. पर हाल फिलहाल में मुख्यमंत्री द्वारा एससीएसटी छात्र-छात्राओं को द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर भी उक्त राशि दिये जाने की घोषणा की है. उक्त घोषणा से जहां छात्रों की प्रतिभा कंुठित होगा. उन्होंने अपनी उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि नवादा उच्च विद्यालय सहित बहेड़ा, महिनाम एवं बंदा की प्लस टू के भवन के लिए एक करोड़ 15 लाख की राशि उपलब्ध कराया गया है. नवादा विद्यालय परिसर में अवस्थित तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए अठारह लाख दिये गये तथा विद्यालय विकास मद से शीघ्र चहारदीवारी का निर्माण किया जायेगा. इस दौरान विधायक ने 77 छात्राओं के बीच 2500 की दर से साइकिल राशि दिया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक केसी झा एवं अन्य शिक्षकों के अलावा प्रखंड अध्यक्ष मायानंद झा, नगर अध्यक्ष रामफल मिश्र, जिला कार्यसमिति सदस्य सोनू ठाकुर, नगर महामंत्री राजीव झा, महेश झा, ललन ठाकुर, मनोज कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version