ठंड से हुई मौत पर प्रशासन की सदाशयता

बेनीपुर. प्रखंड के उफरदाहा गांव में ठंड से मरने वाले कुंवर लाल देव के विधवा एवं अनाथ हुए बच्चों के मदद के लिए देर से ही सही पर अब प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक का हाथ उठने लगे हैं. शुक्रवार को एसडीओ अरविंद कुमार की पहल पर बीडीओ प्रदीप कुमार झा, सीओ अल्पना कुमारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 10:03 PM

बेनीपुर. प्रखंड के उफरदाहा गांव में ठंड से मरने वाले कुंवर लाल देव के विधवा एवं अनाथ हुए बच्चों के मदद के लिए देर से ही सही पर अब प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक का हाथ उठने लगे हैं. शुक्रवार को एसडीओ अरविंद कुमार की पहल पर बीडीओ प्रदीप कुमार झा, सीओ अल्पना कुमारी ने उनके घर पहुंच एक क्विंटल अनाज, कंबल तो विधायक गोपालजी ठाकुर ने एक हजार नगद राशि देकर अन्य सरकारी राशि शीघ्र उपलब्ध कराने को एसडीओ से कहा. एसडीओ ने कहा कि तत्काल विधवा को पेंशन चालू करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है. इस दौरान ग्रामीण कारी लाल देव, पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार बीटू सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. अनुश्रवण समिति की बैठक सात को बेनीपुर: खाद्य सुरक्षा योजना को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए 7 जनवरी को एसडीओ ने अनुमंडल निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक बुलायी है. उक्त जानकारी देते हुए एसडीओ ने कहा कि इसकी जानकारी सभी सदस्यों को दिया जा चुका है. उर्स आज से, तैयारी पूरीबेनीपुर. आशापुर स्थित खानकाह पर तीन जनवरी से आयोजित होने वाली दो दिवसीय ईद मिलादून नवी व उर्स की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें भग लेने के लिए देश के कोने-कोने से अकीदतमंदों केा आने की सिलसिला जारी है. उल्लेखनीय है कि हजरत महबूल अहमद उर्फ चीनगी साह के जीवन काल से स्थापित इस खानका अहमदी आशापुर में इस प्रकार का आयोजन का सिलसिला शुरू हुआ.

Next Article

Exit mobile version