10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूसे मोहम्मदी कल, तैयारी जोरों पर

मुहम्मद साहेब की पैदाइशी दिवस धूम-धाम से मनाने की तैयारीडीजे व वाहन का प्रयोग नहीं करने की अपीलफोटो. 15परिचय. प्रेसवार्त्ता करते मिल्लत के सदस्यगणप्रतिनिधि, दरभंगा . हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैह वसल्लम की पैदाइशी दिवस धूम-धाम से मनाने की तैयारी है. आगामी चार जनवरी को शहर के विभिन्न मुहल्लों से जुलूसे मोहम्मदी निकाला जायेगा. इसको लेकर […]

मुहम्मद साहेब की पैदाइशी दिवस धूम-धाम से मनाने की तैयारीडीजे व वाहन का प्रयोग नहीं करने की अपीलफोटो. 15परिचय. प्रेसवार्त्ता करते मिल्लत के सदस्यगणप्रतिनिधि, दरभंगा . हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैह वसल्लम की पैदाइशी दिवस धूम-धाम से मनाने की तैयारी है. आगामी चार जनवरी को शहर के विभिन्न मुहल्लों से जुलूसे मोहम्मदी निकाला जायेगा. इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. शुक्रवार को अंजुमन कारवां ए मिल्लत के अध्यक्ष रेयाज खान कादरी ने प्रेसवार्त्ता में बताया कि 12 रवी औव्वल के मोबारक मौके पर सभी मोहल्लों से जुलूसे मोहम्मदी निकालने की परंपरा है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. खान चौक, शाहगंज, बेंता, असगांव, कटहलबाड़ी, रहमगंज, मौलागंज, फैजुल्लाह खां, कादिराबाद, रुहेलागंज, बेला आदि से लोग जुलूस के साथ निकलते हैं. किलाघाट हामिदिया मदरसा में सभी साथ हो जाते हैं. इसके बाद ओलामा की तकरीर सलाम दुआ के साथ इसका समापन होगा. इस मौके पर जगह-जगह झंडा, बैनर, पोस्टर आदि लगाया जाना है. श्री कादरी ने बताया कि इसमें डीजे, सीडी कैसेट आदि बजाने पर पाबंदी रहेगी. साइकिल व मोटर साइकिल का प्रयोग को भी वर्जित रहेगा. उन्होंने लोगों से इनका प्रयोग नहीं करने का आग्रह किया है. साथ ही शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में इसे संपन्न करने में सहयोग की अपील की है. मौके पर सचिव हैदर गनी खान, अब्दुस्सलाम खां, हैदर खां, गुलाब अंसारी, रजाउल्लाह अंसारी, एजाज बारिस,आरजू रहमानी, सहजादे सरदार आदि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें