11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू से गोदकर होम गार्ड जवान की हत्या

वीआइपी रोड पर अपराधियों ने मारी चाकूबाढ़ के एसडीपीओ के हाउस गार्ड के रूप में था तैनातबीमार बहन को देखने जा रहा था बेता दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र में वीआइपी रोड पर चर्च के समीप बीती रात अपराधियों ने चाकू मार होम गार्ड जवान की हत्या कर दी. मधुबनी जिला के सानन पट्टी लौकही निवासी […]

वीआइपी रोड पर अपराधियों ने मारी चाकूबाढ़ के एसडीपीओ के हाउस गार्ड के रूप में था तैनातबीमार बहन को देखने जा रहा था बेता दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र में वीआइपी रोड पर चर्च के समीप बीती रात अपराधियों ने चाकू मार होम गार्ड जवान की हत्या कर दी. मधुबनी जिला के सानन पट्टी लौकही निवासी पूरन यादव(50) बाढ़ के एसडीपीओ के हाउस गार्ड के रुप में प्रतिनियुक्त थे. शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 3 बजे अपनी बीमार बहन का हाल-चाल जानने के लिए बेंता अवस्थित निजी अस्पताल में जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने चाकू मार उनकी हत्या कर दी. नगर थाना की पुलिस ने शनिवार की सुबह शव को कब्जे में लेते हुए डीएमसीएच मंे अंत्यपरीक्षण करवाया. इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है. छानबीन शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार पटना से कमला-गंगा फास्ट पैसेंजर इंटरसिटी से पूरन करीब तीन बजे दरभंगा जंकशन पहुंचे. इसके बाद पैदल ही बेंता स्थित आरबी मेमोरियल के लिए रवाना हो गये. सूत्रों के अनुसार वहां उनकी बहन इलाजरत थी. उसको देखने वे जा रहे थे. इसी दौरान जंकशन से दक्षिण पेट्रोल पंप के समीप चर्च के पास अपराधियों ने चाकू मार हत्या कर दी. शंका है कि अपराधियों ने पहले लूटपाट की इसके बाद चाकू मार दिया. जिससे उनकी मौत हो गयी. सुबह में उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें