दरभंगा स्पोटर्स क्लब बनी विजेता
दरभंगा. जिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित जिला फुटबॉल लीग की विजेता बनी दरभंगा स्पोर्ट्स क्लब की टीम, शनिवार को मिथिला स्पोर्ट्स क्लब की टीम के नहीं आने के कारण दरभंगा स्पोर्ट्स क्लब को वाकओवर मिल गया और प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक के साथ विजेता बन गयी. सनद रहे कि लीग प्रतियोगिता के 6 […]
दरभंगा. जिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित जिला फुटबॉल लीग की विजेता बनी दरभंगा स्पोर्ट्स क्लब की टीम, शनिवार को मिथिला स्पोर्ट्स क्लब की टीम के नहीं आने के कारण दरभंगा स्पोर्ट्स क्लब को वाकओवर मिल गया और प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक के साथ विजेता बन गयी. सनद रहे कि लीग प्रतियोगिता के 6 टीमों ने भाग लिया था. संघ के सचिव देवकीनंदन लाल कर्ण ने बताया कि अंतर जिला राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दरभंगा की टीम का चयन लीग आधार पर किया जायेगा.