आक्रोशित छात्रों ने किया सड़क जाम

घनश्यामपुर. जमालपुर थाना के समीप कोसी बलान के पूर्वी तटबंध के मुख्य मार्ग को आदर्श मध्य विद्यालय के दर्जनो छात्रों ने श्निवार को छात्रवृति राशि नहीं मिलने पर आक्रोशित होकर बांस बल्ला लगाकर घंटों सड़क जाम रखा. आक्रोशित छात्रों का कहना था कि विद्यालय मे कुल एक हजार नामांकित छात्र हैं, जिसमे तीन सौ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 9:03 PM

घनश्यामपुर. जमालपुर थाना के समीप कोसी बलान के पूर्वी तटबंध के मुख्य मार्ग को आदर्श मध्य विद्यालय के दर्जनो छात्रों ने श्निवार को छात्रवृति राशि नहीं मिलने पर आक्रोशित होकर बांस बल्ला लगाकर घंटों सड़क जाम रखा. आक्रोशित छात्रों का कहना था कि विद्यालय मे कुल एक हजार नामांकित छात्र हैं, जिसमे तीन सौ ही छात्रों को छात्रवृत्ति मिला है. प्रधानाध्यापक ने शेष छात्रों को इससे वंचित रखा गया है. इधर इसकी सूचना पाते ही बीडीओ रजत किशोर सिंह व पंचायत समिति सदस्य कमाल हुसैन ने प्रदर्शन कर रहे छात्रांे को समझाने बुझाने पहुचे. जहा बीडीओ व पंसस की पहल पर जांचोपरांत सभी छात्र को छात्रवृति दिलाने के आश्वासन पर जाम हटाया गया. इस बाबत प्रधानाध्यापक राम प्रसाद मरिता से संपर्क नहीं हो सका. इस मामले में बीइओ मो युनूस से संपर्क करने पर बताया गया कि सरकार के नियमानुसार जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत है. उसी छात्र को छात्रवृत्ति मिलने का प्रावधान है. कुछ लोग इस मामले को राजनैतिक मुद्दा बना लिया है.

Next Article

Exit mobile version