कोरम के अभाव में पंस की बैठक स्थगित
सदर. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को आहूत पंचायत समिति की बैठक स्थगित हो गया. बैठक की कोरम पूरा नहीं होने पर ऐसा निर्णय लिया गया. प्रखंड प्रमुख सियाराम पासवान ने स्थगित की घोषणा करते हुए 13 जनवरी को पंचायत समिति की अगली बैठक आयोजित किये जाने की तिथि निर्धारित कर दी. खराब मौसम व दिनभर […]
सदर. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को आहूत पंचायत समिति की बैठक स्थगित हो गया. बैठक की कोरम पूरा नहीं होने पर ऐसा निर्णय लिया गया. प्रखंड प्रमुख सियाराम पासवान ने स्थगित की घोषणा करते हुए 13 जनवरी को पंचायत समिति की अगली बैठक आयोजित किये जाने की तिथि निर्धारित कर दी. खराब मौसम व दिनभर हल्की बूंदाबांदी को लेकर समिति के सदस्य एवं सम्मानित सदस्य कम संख्या में में उपस्थित हो सके.
हालांकि बैठक निर्धारित समय के एक घंटा विलंब से शुरू किये जाने की चर्चाएं की गयी, लेकिन बैठक की कोरम के मुताबिक सदस्यों की उपस्थिति पूरा होते नहीं देख इसे स्थगित करना पड़ा. मालूम हो कि शनिवार को आयोजित बैठक में मनरेगा के हमारा गांव हमारी योजना से संबंधित वार्डसभा/ ग्रामसभा से पारित योजनाओं के पारित कराया था. अब इसे 13 जनवरी की बैठक में पारित किया जायेगा. मौके पर बीडीओ संतोष कुमार सुमन, सीडीपीओ अंजू सिंह, डॉ बीके ठाकुर, बीएओ विमलेश मिश्र, पीओ बबलू कुमार सहित पंसस मो शब्बानी, शमसे आलम खां, राकेश कुमार रौशन, मुखिया मदन कुमार, ब्रजेश यादव, लालो पासवान आदि मौजूद थे.