छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आक्रोशित सड़क पर उतरे छात्र
सदर: छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने को लेकर गौसाघाट उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों ने शनिवार को सड़क पर उतर आये. स्कूली बच्चों ने गौसाघाट मुख्य मार्ग को पुल के निकट बांस का चचड़ी आदि लगाकर सड़क यातायात अवरुद्ध कर दिया. बच्चे छात्रवृत्ति की मांग को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं प्रशासन के विरोध में […]
सदर: छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने को लेकर गौसाघाट उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों ने शनिवार को सड़क पर उतर आये. स्कूली बच्चों ने गौसाघाट मुख्य मार्ग को पुल के निकट बांस का चचड़ी आदि लगाकर सड़क यातायात अवरुद्ध कर दिया. बच्चे छात्रवृत्ति की मांग को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.
उसका कहना था कि प्रधानाध्यापक पंजी पर हस्ताक्षर करा लिये हैं एवं राशि नहीं दे रहे हैं. सड़क जाम की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष बीके यादव अपने सुरक्षाकर्मी के साथ खुद जामस्थल पर पहुंच गये. स्थानीय मुखिया ब्रजेश कुमार यादव भी वहां पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना सदर बीइओ देवशरण राउत को दी. काफी मान मनौव्वल एवं राशि दिये जाने की आश्वासन के बाद बच्चे मान गये. करीब दो घंटे तक सड़क बाधित रहा. इधर बीइओ देवशरण राउत ने स्थानीय मुखिया को लिखित आवेदन देने को कहा है. आवेदन प्राप्ति के पश्चात जांच की जायेगी.