छात्र-छात्रओं के बीच बंटी राशि

घनश्यामपुर. किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के तरवाड़ा हाइस्कूल के छात्र-छात्राआंे के बीच श्निवार को पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल योजना मद की राशि का वितरण क्षेत्रीय विधायक डॉ इजहार अहमद की मौजूदगी मंे किया गया. छात्रवृत्ति में 79 छात्र, 286 छात्रा के बीच 1800 रुपया प्रति छात्र, साइकिल योजना मंे 113 छात्रा, 149 छात्रा के बीच 2500 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 11:02 AM

घनश्यामपुर. किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के तरवाड़ा हाइस्कूल के छात्र-छात्राआंे के बीच श्निवार को पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल योजना मद की राशि का वितरण क्षेत्रीय विधायक डॉ इजहार अहमद की मौजूदगी मंे किया गया. छात्रवृत्ति में 79 छात्र, 286 छात्रा के बीच 1800 रुपया प्रति छात्र, साइकिल योजना मंे 113 छात्रा, 149 छात्रा के बीच 2500 रुपया प्रति छात्र, पोशाक राशि योजना मंे 194 छात्रा के बीच 1000 रुपया प्रति छात्रा वितरण किया गया. इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार की यह योजना बहुत ही सराहनीय है. कमला, कोशी के इलाके के छात्र-छात्रांे के लिए यह योजना काफी लाभप्रद है. बच्चे अब पांव पैदल नहीं साइकिल से स्कूल ड्रेस में विद्यालय आयेंगे. वहीं छात्र-छात्रांे को लगन से पढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया. इस दौरान बीइओ मो यूनुस, प्रधानाध्यापक देवनारायण पासवान,वरीय शिक्षक मो इदरिस, सुरेश दास, विद्यानंद ठाकुर,अमृत कुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version