बेड के अभाव में बरामदे पर महिलाओं को लिटाया

बंध्याकरण ऑपरेशन कराने पहुंची महिलायेंफोटो::::: फारवाडेडबहेड़ी. पीएचसी में शनिवार को परिवार कल्याण के तहत 36 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. ऑपरेशन स्वास्थ्य समिति पटना में कार्यरत डॉ महेश पासवान ने किया. इसके लिए सर्जन डा एसपी सिंह को आना था, लेकिन उनके नहीं आने के कारण पीएचसी प्रभारी ने डा पासवान को बुला लिया. इसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 11:02 AM

बंध्याकरण ऑपरेशन कराने पहुंची महिलायेंफोटो::::: फारवाडेडबहेड़ी. पीएचसी में शनिवार को परिवार कल्याण के तहत 36 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. ऑपरेशन स्वास्थ्य समिति पटना में कार्यरत डॉ महेश पासवान ने किया. इसके लिए सर्जन डा एसपी सिंह को आना था, लेकिन उनके नहीं आने के कारण पीएचसी प्रभारी ने डा पासवान को बुला लिया. इसको लेकर मरीज एवं उनके परिजनों में तरह-तरह की चर्चा होती रही. वे इसकी जांच करा आवश्यक कार्रवाई करेंगे.पीएचसी में 3000 बंध्याकरण के लक्ष्य के विरुद्घ अभी तक 988 ऑपरेशन किये गये थे. पीएचसी में केवल तीन सर्जन आरके चौधरी, जितेन्द्र नारायण एवं एसपी सिंह कार्यरत है. सर्जन की कमी के करण जाड़े की इस सीजन में गुरुवार एवं शनिवार को यहां बंध्याकरण किया जाता है. आज जिन महिलाओं का बंध्याकरण किया गया, उन्हंे मौसम खराब रहने के बाद भी बरामदे पर लिटा दिया गया. उनके ठहराव, बिछावन, कंबल,यहां तक कि पथ की भी कोई व्यवस्था नहीं की गयी.

Next Article

Exit mobile version