धान क्रय से जुड़ी खबर
फोटो संख्या- 18,19,20 व 21परिचय – किसानों की तसवीर बहादुरपुर. टीकापट्टी देकुली पंचायत के वासुदेवपुर के किसान श्यामनंदन यादव ने बताया कि धान का समुचित मूल्य नहीं मिलता है. हमलोग औने-पौने दाम में धान बेचने पर मजबूर हैं. सरकार किसान विरोधी नीति तैयार कर रही है. हरिपट्टी पंचायत के चक्का पिड़री गांव के विनय कुमार […]
फोटो संख्या- 18,19,20 व 21परिचय – किसानों की तसवीर बहादुरपुर. टीकापट्टी देकुली पंचायत के वासुदेवपुर के किसान श्यामनंदन यादव ने बताया कि धान का समुचित मूल्य नहीं मिलता है. हमलोग औने-पौने दाम में धान बेचने पर मजबूर हैं. सरकार किसान विरोधी नीति तैयार कर रही है. हरिपट्टी पंचायत के चक्का पिड़री गांव के विनय कुमार ठाकुर ने कहा, किसान जी जोड़कर खेती करते हें. उसके बाद भी धान का मूल्य नहीं दिया जाता है. जिस कारण किसान खेती छोड़ने पर आजिज हो गये हैं. खेती में लागत अधिक लगती है, उस हिसाब से सरकार किसानों को दाम नहीं देती है. डरहार गांव के अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि हम लोग छोटे किसान हैं. धान की खेती अच्छी हुई, परंतु कोई धान खरीदने वाला नहीं है. पैक्स समिति के पास जाते हैं तो कहता है कि सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति का कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया है.