आपसी सहमति से विवादों का हुआ निबटारा
बहादुरपुर. फेकला ओपी पर रविवार को आमसभा आयोजित की गयी. ओपी अध्यक्ष केसी भारती की अध्यक्षता में आम सभा की गयी. इसमें दो आपसी विवादों का आपसी सहमति से निबटारा किया गया. दोनों मामला प्रेमजीवर पंचायत के वेदीपट्टी गांव का है. इसमें अर्जुन दास व कपिलेश्वर दास के बीच रास्ता का विवाद कई वर्षों से […]
बहादुरपुर. फेकला ओपी पर रविवार को आमसभा आयोजित की गयी. ओपी अध्यक्ष केसी भारती की अध्यक्षता में आम सभा की गयी. इसमें दो आपसी विवादों का आपसी सहमति से निबटारा किया गया. दोनों मामला प्रेमजीवर पंचायत के वेदीपट्टी गांव का है. इसमें अर्जुन दास व कपिलेश्वर दास के बीच रास्ता का विवाद कई वर्षों से चला आ रहा था. वहीं घरेलू विवाद को आपसी सहमति से सुलझाया गया. ओपी अध्यक्ष श्री भारती के पहल से दोनों परिवार के बीच आपसी विवाद समाप्त कराने से पूरे गांव में पुलिस के पहल को सराहा गया. सभा में अमीन सुरेंद्र दास, प्रभु दास, कुंदन कुमार आदि ग्रामीण मौजूद थे.