जिला फुटबॉल की टीम घोषित
राज्य स्तरीय अंतर जिला प्रतियोगिता खेलने जायेगी 9 जनवरी को दरभ्ंागा. बिहार फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से बांका में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दरभंगा की टीम की घोषणा रविवार को हुई. जिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित लीग प्रतियोगिता के आधार पर टीम का […]
राज्य स्तरीय अंतर जिला प्रतियोगिता खेलने जायेगी 9 जनवरी को दरभ्ंागा. बिहार फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से बांका में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दरभंगा की टीम की घोषणा रविवार को हुई. जिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित लीग प्रतियोगिता के आधार पर टीम का चयन किया गया. टीम में बलराम कुमार राम, भोला राम, सूरज कुमार, सतीश कुमार, प्रेम किशोर सागर, अमन कुमार, पुष्कर कुमा(सभी दरभंगा स्पोर्ट्स क्लब) गिरधारी झा, विकास कुमार झा, प्रभास कुमार राय(सभी हरिहरपुर), मिट्ठू सहनी, शंभु कुमार, सोनू कुमार(सभी शुभंकरपुर), अनिल पासवान, कन्हैया कुमार, नीरज कुमार(सभी बहुआरा), मनजीत कुमार ठाकुर, अखिल कुमार (सभी सकरी) शामिल हैं. जिला फुटबॉल संघ के सचिव देवकी नंदन लाल कर्ण ने बताया कि चयनित उपर्युक्त 18 खिलाडि़यों के अतिरिक्त सुनील दत्त ठाकुर, मोनू कुमार, वेदप्रकाश पासवान का चयन सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में किया गया है. उन्होंने बताया कि चयनित खिलाडि़यों का प्रशिक्षण 6 जनवरी से शुरू होगा. वहीं टीम 9 जनवरी को बांका प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेगी.