वितरण नहींं होने पर तीन पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण
गौड़ाबौराम. बीइओ राजेंद्र प्रसाद पासवान ने पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण स्थल से गायब रहने वाले तीन पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है. बीइओ के मुताबिक वितरण स्थल पर प्रतिनियुक्त किये गये प्राथमिक विद्यालय चतरा के पर्यवेक्षक नीरज कुमार कर्ण, प्राथमिक विद्यालय पुनाच के पर्यवेक्षक अब्दुल रउफ एवं गोड़ामानसिंह उच्च विद्यालय के पर्यवेक्षक 3-4 दिसंबर को वितरण […]
गौड़ाबौराम. बीइओ राजेंद्र प्रसाद पासवान ने पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण स्थल से गायब रहने वाले तीन पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है. बीइओ के मुताबिक वितरण स्थल पर प्रतिनियुक्त किये गये प्राथमिक विद्यालय चतरा के पर्यवेक्षक नीरज कुमार कर्ण, प्राथमिक विद्यालय पुनाच के पर्यवेक्षक अब्दुल रउफ एवं गोड़ामानसिंह उच्च विद्यालय के पर्यवेक्षक 3-4 दिसंबर को वितरण स्थल पर नहीं पहुंचे थे. फलत: राशि नहीं वितरित हो सकी थी. इस मामले में तीनों पर यह कार्रवाई की गयी है.