अवैध शराब के साथ कारोबारी धराया

मनीगाछी. दुकान में अवैध शराब का धंधा करने वाले कन्हौली निवासी रमेश मिश्र को 14 पाउच अवैध शराब के साथ थाना पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. इसे सुबह उत्पाद अधीक्षक के पास भेजा जाएगा.सड़क निर्माण नहीं होने के खिलाफ सड़क जाममनीगाछी. सकरी स्थित महावीर जी स्थान से सकरी जक्शन तक की सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 9:03 PM

मनीगाछी. दुकान में अवैध शराब का धंधा करने वाले कन्हौली निवासी रमेश मिश्र को 14 पाउच अवैध शराब के साथ थाना पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. इसे सुबह उत्पाद अधीक्षक के पास भेजा जाएगा.सड़क निर्माण नहीं होने के खिलाफ सड़क जाममनीगाछी. सकरी स्थित महावीर जी स्थान से सकरी जक्शन तक की सड़क के निर्माण में संवेदक द्वाराकथित मनमानी से खफा लोगों ने आक्रोशित होकर सकरी-धरौड़ा पथ को जाम कर दिया. ज्ञात हो कि इस सड़क पर महीनों पूर्व मिट्टी देकर सड़क को वैसे ही छोड़ दिया गया. विगत दो दिनों से हो रही हल्की बारिश के कारण स्टेशन आने जाने-वाले कई लोग चोटिल हो गये. वही स्थानीय लोगों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए लोग आक्रोशित हो कर रोड जाम कर दिया बाद में एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक राजदेव पासवान को सौंपकर अविलंब इस सड़क एवं नाला बनवाने की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर दस दिन में निर्माण शुरू नहीं किया गया तो रेल चक्का जाम कर दिया जायेगा. इस दौरान चंदन कुमार झा, मनोज कुमार झा,रंजीत साह, दिगंबर मंडल सहित अन्य लोग थे.

Next Article

Exit mobile version