profilePicture

अधिकारियों की मौजूदगी में टूटा गोदाम का सील

देर शाम तक चलती रहीैैैैैै गेंहू ढुलाईहायाघाट. सिधौली गांव स्थित नाबार्ड द्वारा निर्मित रामसेवक साह के गोदाम में 2 जनवरी की रात हुई छापेमारी के बाद सील गोदाम रविवार को एडीएसओ बाल मुकुंद शर्मा, एमओ वासुदेव नारायण झा व एपीएम थानाध्यक्ष राजन कुमार की मौजूदगी में गोदाम का सील तोड़ा गया़ जब्त खाद्यान्न का वजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 10:03 PM

देर शाम तक चलती रहीैैैैैै गेंहू ढुलाईहायाघाट. सिधौली गांव स्थित नाबार्ड द्वारा निर्मित रामसेवक साह के गोदाम में 2 जनवरी की रात हुई छापेमारी के बाद सील गोदाम रविवार को एडीएसओ बाल मुकुंद शर्मा, एमओ वासुदेव नारायण झा व एपीएम थानाध्यक्ष राजन कुमार की मौजूदगी में गोदाम का सील तोड़ा गया़ जब्त खाद्यान्न का वजन कर जब्ती सूची बनाने का कार्य दिन भर चलता रहा़ वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गोदाम से जब्त सैकड़ो चावल व गेहूं की बोरियां ट्रेक्टर पर लोड कर सिधौली के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता गुलाम हसन व श्रीरामपुर के डीलर रघुनाथ चौधरी के यहां भेजा गया़ देर शाम सीओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता गोदाम स्थल पर पहुंचे, माल ढुलाई का जायजा लिया़ ज्ञात हो कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी मनु महाराज के आदेश पर दो जनवरी की रात जिला पुलिस व एपीएम थाना की पुलिस ने सुरहाचट्टी व सिधौली गांव में छापेमारी कर चावल लदा एक टेम्पू, गेहूं लदा टाटा 407 ट्रक व एक ट्रेक्टर को जब्त कर थाना लाई. वहीं गोदाम की चाबी नहीं रहने के कारण रामसेवक साह का गोदाम सील किया गया था़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक बहेड़ी थाना क्षेत्र के मखनाहा निवासी बिचौलिया राजा राम साह व दिलावरपुर निवासी टेंपो चालक अब्दुल मालिक को अभी भी पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया है़ समाचार लिखे जाने तक गोदाम से जब्त चावल व गेहूं ढोने का कम देर रात तक चलता रहा़ वहीं जब्ती सूची फाइनल नहीं होने के कारण इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है़

Next Article

Exit mobile version