नौ जनवरी से बंटेगी पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि
बीइओ ने जारी किया कैलेंडर पर्यवेक्षकों की हुई तैनाती गौड़ाबौराम. छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक एवं छात्रवृत्ति वितरण को लेकर बीइओ राजेंद्र प्रसाद पासवान ने तिथियां निर्धारित कर दिया है. उनके मुताबिक 16 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय तीरा जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में सीआरसीसी विनय कुमार झा प्रतिनियुक्त किये गये हैं. वहीं सात व आठ जनवरी […]
बीइओ ने जारी किया कैलेंडर पर्यवेक्षकों की हुई तैनाती गौड़ाबौराम. छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक एवं छात्रवृत्ति वितरण को लेकर बीइओ राजेंद्र प्रसाद पासवान ने तिथियां निर्धारित कर दिया है. उनके मुताबिक 16 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय तीरा जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में सीआरसीसी विनय कुमार झा प्रतिनियुक्त किये गये हैं. वहीं सात व आठ जनवरी को प्राथमिक विद्यालय कन्या आसी में पर्यवेक्षक सीआरसीसी विक्रम कुमार सिंह, नौ-10 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय बलथरी में पर्यवेक्षक के रूप में दिंबर यादव, 11-12 जनवरी को मध्य विद्यालय कुमई हिंदी में पर्यवेक्षक मदन कुमार झा, 13-14 जनवरी को मध्य विद्यालय कसरौड़ बसौली में बीआरपी मो हसनैन एवं 15-16 जनवरी को मध्य विद्यालय बड़गांव में पर्यवेक्षक सीआरसीसी विक्रम कुमार सिंह को बनाया गया है. वितरण उपरांत सभी सीआरसीसी को बीआरपी को मोबाइल पर सूचना एसएमएस के माध्यम से देने का निर्देश दिया गया है.