नारी शिक्षा के बिना सशक्त राष्ट्र का सपना अधूरा

बच्चों को मिली राशि का करें सदुपयोगविधायक ने बांटी बच्चों के बीच पोशाक व साइकिल मद की राशि फोटो -फारवार्ड कर दिया गया है. कुशेश्वरस्थान. नारी शिक्षा के बिना सशक्त देश व समाज निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती. शिक्षा को बढ़ावा देने को राज्य सरकार ने छात्रों के लिए कई कल्याणकारी शिक्षा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 6:02 PM

बच्चों को मिली राशि का करें सदुपयोगविधायक ने बांटी बच्चों के बीच पोशाक व साइकिल मद की राशि फोटो -फारवार्ड कर दिया गया है. कुशेश्वरस्थान. नारी शिक्षा के बिना सशक्त देश व समाज निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती. शिक्षा को बढ़ावा देने को राज्य सरकार ने छात्रों के लिए कई कल्याणकारी शिक्षा की व्यवस्था की है. छात्र-छात्राएं अनुशासित होकर लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई कर विद्यालय की गरिमा बढ़ावें. ये बातें सोमवार को नंदकिशोर उच्च विद्यालय सतीघाट के प्रांगण में छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री साइकिल तथा पोशाक योजना राशि वितरण करते हुए भाजपा विधायक शशिभूषण हजारी ने कही. वहीं उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को उक्त राशि का विचलन नहीं करने तथा इसके सदुपयोग की नसीहत दी. इस मौके पर नंद किशोर उच्च विद्यालय के 30 छात्रों को साइकिल राशि, 25 छात्राओं को पोशाक राशि तथा इसी विद्यालय के साथ टैग होकर चलने वाले परियोजना कन्या उच्च विद्यालय हिरणी के 25 एवं 20 छात्राओं के बीच साइकिल व पोशाक योजना की कुल एक लाख 82 हजार पांच सौ रुपया का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक मो ओबैस अली ने बताया कि साइकिल मद में 640 छात्र-छात्राओं तथा पोशाक मद से 359 छात्राओं के लिए राशि उपलब्ध कराया गया है. बैंक से राशि निकासी नहीं होने के कारण सभी छात्रों के बीच वितरण नहीं हो सका. राशि निकासी होते ही वितरण कर दी जायेगी. कार्यक्रम को पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष बाबूकांत चौधरी, मधुकांत झा मिंटू, हेमकांत चौधरी, बीडीओ विवेक रंजन, संजीव चौधरी, जिला पार्षद सदस्या ममता देवी, संतोष झा सहित कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक मुरली दास, नवीन रजक, महावीर पासवान, बोधनारायण सहित सभी शिक्षक अभिभावक एवं छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version