निर्धारित से कम राशि वितरण का आरोप

स्कूल प्रधान के खिलाफ डीएम से शिकायत बहादुरपुर. स्कूली बच्चों की सरकारी राशि वितरण में अवैध उगाही की कड़ी में एक और विद्यालय का नाम जुड़ गया. सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के बसतपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय मदनपुर-भरतपुर में बच्चों की राशि कटौती कर लिये जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर मुखिया दयानंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 6:02 PM

स्कूल प्रधान के खिलाफ डीएम से शिकायत बहादुरपुर. स्कूली बच्चों की सरकारी राशि वितरण में अवैध उगाही की कड़ी में एक और विद्यालय का नाम जुड़ गया. सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के बसतपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय मदनपुर-भरतपुर में बच्चों की राशि कटौती कर लिये जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर मुखिया दयानंद पासवान ने स्कूल प्रधान पर आरोप लगाया है, वहीं उप मुखिया उपेंद्र पंडित ने बीइओ, बीडीओ व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसमें आरोप लगाते हुए कहा है कि छात्रों के बीच छात्रवृत्ति योजना की राशि वितरित की गयी. इसमें 600 रुपये के बदले 550 रुपये बच्चों को दिये गये. वहीं 1800 के बदले 1650 रुपये ही दिये गये. इस संबंध में बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं बीइओ उमेश राय ने बताया कि उपमुखिया की शिकायत मिली है. विद्यालय बंद रहने के कारण जांच नहीं हो पा रही है. विद्यालय खुलते ही जांच कर रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version