बिना राशि वितरण के ही बच्चों से कराया गया हस्ताक्षर
अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र के जयंतीपुर संकुल क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जयंतीपुर में राशि वितरण में अनियमितता उजागर हुई. सनद रहे कि शिकायत मिलने पर बीडीओ ने पहले ही सीआरसीसी को वहां जांच में भेज दिया था. जानकारी के अनुसार एचएम ने उनकी भी नहीं सुनी तो सीआरसीसी ने वस्तुस्थिति की जानकारी बीडीओ को दी. […]
अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र के जयंतीपुर संकुल क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जयंतीपुर में राशि वितरण में अनियमितता उजागर हुई. सनद रहे कि शिकायत मिलने पर बीडीओ ने पहले ही सीआरसीसी को वहां जांच में भेज दिया था. जानकारी के अनुसार एचएम ने उनकी भी नहीं सुनी तो सीआरसीसी ने वस्तुस्थिति की जानकारी बीडीओ को दी. जानकारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को विद्यालय पहुंचे. वहां की स्थिति देख उमैर आलम अचंभित हुए और उनकी बात जब नहीं सुनी गयी तो वे बीडीओ को मोबाइल फोन से समस्या से अवगत कराते हुए वापस चले गये. सीआरसीसी का कहना था कि वितरण मे शामिल होने वाले एक भी छात्र की सूची कहीं नहीं थी. एचएम के आदेश पर सभी वर्ग शिक्षक अपने-अपने वर्ग मंे सहायक शिक्षक बच्चों से बिना राशि दिये ही हस्ताक्षर करवा रहे थे. वहीं अन्य विद्यालयों मे वितरण शांति पूर्वक किया गया. वहीं इस संबंध मे पूछने पर बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि जानकारी मिली है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.