महिला के झोले से पैसे उड़ाये, दो बच्चे धराये
दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दारुभट्ठी चौक के समीप एक महिला के झोले से ब्लेड मार पैसा उड़ा लिया गया. मौके पर दो सगे भाई-बहन को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार तारालाही के मो वासीम की पत्नी अजीमा खातून लोहिया चौक से पैदल ही अपनी बीमार मां को […]
दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दारुभट्ठी चौक के समीप एक महिला के झोले से ब्लेड मार पैसा उड़ा लिया गया. मौके पर दो सगे भाई-बहन को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार तारालाही के मो वासीम की पत्नी अजीमा खातून लोहिया चौक से पैदल ही अपनी बीमार मां को देखने अस्पताल जा रही थी, इसी दौरान उसके झोले मेें ब्लेड मार पैसा उड़ा लिया. पता चलते ही लोगों की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया. पुलिस के सामने दोनों ने पैसा लेने की बात स्वीकार कर ली. कहा कि एक तीसरे बच्चे ने चाकू मारकर झोला काट डाला. पैसा गिरने पर वे लेकर भाग रहे थे. तीसरे ने आधा पैसा देने की बात कही थी. सूत्रों के अनुसार दोनांे बच्चे मूल रुप से राजस्थान के रहने वाले हैं.