डूबने से किशोर की मौत
सदर. मब्बी ओपी के जमालचक मसजिद के पीछे डबरा में मंगलवार को 10 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गयी. उक्त किशोर गेहूंमी कोठिया निवासी मो नसीम का पुत्र मो सकील था. ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि किशोर मानसिक रूप से बीमार था. थाना में मृतक के दादा मो अलाउद्दीन के बयान पर […]
सदर. मब्बी ओपी के जमालचक मसजिद के पीछे डबरा में मंगलवार को 10 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गयी. उक्त किशोर गेहूंमी कोठिया निवासी मो नसीम का पुत्र मो सकील था. ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि किशोर मानसिक रूप से बीमार था. थाना में मृतक के दादा मो अलाउद्दीन के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.