वाहन चेकिंग अभियान में रोज हजारों की वसूली
दंड वसूलने में जुटे हैं थाने की पुलिस रंग ला रहा एसएसपी का प्रयास दरभंगा. शहर की लचर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज का प्रयास रंग लाने लगा है. इसी का नतीजा है कि मंगलवार को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग कर हजारों रुपया […]
दंड वसूलने में जुटे हैं थाने की पुलिस रंग ला रहा एसएसपी का प्रयास दरभंगा. शहर की लचर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज का प्रयास रंग लाने लगा है. इसी का नतीजा है कि मंगलवार को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग कर हजारों रुपया दंड वसूल किया. शहर के नगर, विश्वविद्यालय व बेंता थाना की पुलिस ने यातायात का पालन नहीं करने को लेकर वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया. नगर थाना की पुलिस ने 1900 रुपया व विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने 10 हजार 400 व बेंता ओपी की पुलिस ने 600 रुपया वाहन चालकों से दंड वसूला है. बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक ने शहर के सात थानाध्यक्षों को फाइन काटने का अधिकार दे रखा है. जिनमें लहेरियासराय, नगर, विश्वविद्यालय, बेंता ओपी, बहादुरपुर, मब्बी व सदर के थानाध्यक्ष शामिल हैं.