परिचारिका संघ ने किया घेराव

दरभंगा. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य परिचारिका संघ (गोपगुट) की ओर से मंगलवार को डीएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की गयी. डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ शंकर झा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना बेंता ओपी को दी. काफी समय तक अफरातफरी का माहौल बना रहा, बेेंता की पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 10:02 PM

दरभंगा. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य परिचारिका संघ (गोपगुट) की ओर से मंगलवार को डीएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की गयी. डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ शंकर झा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना बेंता ओपी को दी. काफी समय तक अफरातफरी का माहौल बना रहा, बेेंता की पुलिस ने पहल कर मामले को शांत किया. परिचारिकाओं का आरोप था कि डीएमसीएच के चतुर्थवर्गीय कर्मियों की हड़ताल अवधि की भुगतान, आयकर कटौती कर विभाग को नहीं भेजने, विजय लक्ष्मी को मातृका का प्रभार देने सहित 12 मांगों पर अधीक्षक के साथ विगत 24 दिसंबर को सौहार्दपूर्ण वार्ता हुआ था. उन्होंने मांगों को जायज बताते हुए आदेश निकालने की बात कही लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं होते देख उनलोगों को यह कदम उठाना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version