पोशाक राशि वितरण जोड़
कुशेश्वरस्थान पूर्वी . बीडीओ अविनाश कुमार की उपस्थिति में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहेड़ी में कुल 150 छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृति की कुल एक लाख 51 हजार दो सौ की राशि वितरित की गयी. वर्ग 1-4 को 600 रू़ प्रति छात्र वर्ग 5-6 को 1200 रू़ एवं वर्ग 7-8 को 1800 के प्रति छात्र की दर […]
कुशेश्वरस्थान पूर्वी . बीडीओ अविनाश कुमार की उपस्थिति में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहेड़ी में कुल 150 छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृति की कुल एक लाख 51 हजार दो सौ की राशि वितरित की गयी. वर्ग 1-4 को 600 रू़ प्रति छात्र वर्ग 5-6 को 1200 रू़ एवं वर्ग 7-8 को 1800 के प्रति छात्र की दर से राशि का वितरण किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो कासीम मंजर, राजकुमार यादव, रामाकांत सिंह, सुनिल सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी.आहवानकुशेवश्रस्थान पूर्वी. बिहार राज्य अनौपचारिक शिक्षक संघ की बैठक कुशेश्रस्थान रामजानकी मंदिर पर मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश यादव की अध्यक्षता की गयी. बैठक में संयोजक नंदकिशोर नायक ने कहा कि एलपीए वापस लेकर अनुदेशक के पर्यवेक्षक का समायोजन किया जाय. साथ ही आगामी 10 जनवरी को पोलो मैदान लहेरियासराय में अपनी मांग को लेकर अधिक से अधिक अनौपचारिक शिक्षक से भाग लेने का आहवान किया. बैठक में मोहन प्रसाद निराला, महबूब साफी, सुशीला देवी, शिव कुमार, रेणु कुमारी, नागेन्द्र सदा, ललिता देवी सहित कई अनौपचारिक शिक्षक उपस्थित थे.