सदर 3 एनएच 57 पर बाजार समिति चौक के निकट मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे सड़क हादसे में एक वृद्ध बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी जमालचक निवासी मो हारूण का पुत्र मो फुलहसन बताया गया है.
घटना की बाबत लोगों ने बताया कि फुलहसन सड़क पार कर रहा था. इसी बीच गलत लेन से जा रही एक अज्ञात बस ने उसे ठोकर मार दिया और भाग निकला. घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर फोरलेन को डिवाइडर पर अवस्थित ताड़ी की दुकानों में आग लगाकर जला दिया. इसकी सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. पुलिस ने आस पड़ोस के कई ताड़ी की दुकानों में छापेमारी कर शराब भी बरामद किया.
लोगों ने इन दुकानों से शराब बेचे जाने की भी शिकायत पुलिस को थी. ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आक्रोशित लोगों ने बीच के डिवाइडर पर बना झोपड़ी में तोड़फोड़ की है.