बैठक में छाया रहा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता का मामला

अनुमंडलीय अनुश्रवण समिति की बैठक में हुई चर्चा बेनीपुर. अनुमंडल आपूर्ति निगरानी सह अनुश्रवण समीक्षा की बैठक बुधवार को एसडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक के प्रारंभ में पूर्व की बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर हुए कार्रवाई पर चर्चा के बाद अनुमंडल के जनवितरण विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न वितरण में बरती जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

अनुमंडलीय अनुश्रवण समिति की बैठक में हुई चर्चा बेनीपुर. अनुमंडल आपूर्ति निगरानी सह अनुश्रवण समीक्षा की बैठक बुधवार को एसडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक के प्रारंभ में पूर्व की बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर हुए कार्रवाई पर चर्चा के बाद अनुमंडल के जनवितरण विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न वितरण में बरती जा रही अनियमितता का सवाल छाया रहा. सदस्य मनोज कुमार मिश्र, रामफल मिश्र, राम पदारथ ठाकुर ने उपभोक्ताओं को डीलरों द्वारा अधिक दाम पर निर्धारण से कम अनाज देने तथा बैठक में बार-बार मांग के बाद डीलरों द्वारा कैशमेमो नहीं देने का मुद्दा उठाया गया. इसके अलावा योजना के दस माह बीत जाने के बाद भी क्षेत्र के सैंकड़ों गरीबों को उक्त योजना के लाभ नहीं दिये जाने का भी मुद्दा अलीनगर प्रखंड के प्रमुख सिराजउद्दीन, हरेकांत ठाकुर, नगर परिषद के मुख्य पार्षद एसएम अली इमाम आदि ने उठाया जिस पर एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि सर्वे के दौरान लगभग 13 सौ ऐसे कार्डधारियों को चिह्नित किया गया जो उक्त मानक से बाहर है. उनका कार्ड रद्द कर वंचितों को दिया जाएगा. साथ ही बहुत ऐसे कार्डधारी हैं, जो गलत ढंग से कार्ड रखे हुए हैं. वैसे लोगों पर मामला दर्ज किया जायेगा. वहीं सदस्य शिव कुमार ठाकुर, चंपा देवी, आदि ने केरोसिन एजेंसी के मालिक किसी भी बैठक में भाग नहीं लेते हें, जिसके कारण गैस एवं केरोसिन वितरण से संबंधित कोई सवालों का सही जवाब नहीं मिल पाता है. मौके पर रमेश कुमार, एमओ शिव कुमार साहु, एसएफसी गोदाम प्रबंधक सहित डीलर प्रतिनिधि महावीर सिंह सौनिक ऊर्जा एजेंसी से नंद किशोर रस्तोगी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version