जंकशन पर दो पॉकेटमार गिरफ्तार

दरभंगा. दरभंगा जंकशन पर बीती रात दो पॉकेटमार को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसमें एक मधुबनी स्टेशन चौक निवासी स्व हरिशंकर साह का पुत्र धर्मवीर साह व मनीगाछी थाना क्षेत्र के चक्का बिलाही निवासी मो राजा का पुत्र मो नसीम शामिल है. जीआरपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

दरभंगा. दरभंगा जंकशन पर बीती रात दो पॉकेटमार को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसमें एक मधुबनी स्टेशन चौक निवासी स्व हरिशंकर साह का पुत्र धर्मवीर साह व मनीगाछी थाना क्षेत्र के चक्का बिलाही निवासी मो राजा का पुत्र मो नसीम शामिल है. जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि गत आधी रात के बाद करीब 12.30 बजे ट्रेन चेकिंग के बाद प्लेटफॉर्म का मुआयना कर रहे थे तो दो नंबर प्लेटफॉर्म के उत्तर अंधेरे में दो लोगों को संदिग्धावस्था में देखा. जैसे ही उधर बढ़े दोनों भागने लगे. अपने साथ अन्य जवानों ने दोनों को दबोच लिया. दोनों के पास से दो-दो ब्लेड के टुकड़े मिले. दोनों यात्रियों का पॉकेट व बैग में ब्लेड मार पैसे व सामन उड़ा लेते थे. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे यात्रियों को लूटने की योजना बना रहे थे. श्री कुमार के मुताबिक धर्मवीर पहले दो बार जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version