अभंडा मे बंटा पोशाक आ छात्रवृत्ति की राशि
दरभंगा. लहेरियासराय के प्राथमिक विद्यालय अभंडा मे बुधवार को छात्रवृत्ति एवं पोशाक मद की राशि वितरित किया गया. नगर बीडीओ छट्ठू यादव ने इस विद्यालय के 173 को छात्रवृत्ति एवं 128 छात्र-छात्राओं को पोशाक राशि दिये. इस मौके पर बीडीओ श्री यादव ने बच्चों को नियमित विद्यालय आने को कहा. मौके पर संकुल समन्वयक चन्देशवर […]
दरभंगा. लहेरियासराय के प्राथमिक विद्यालय अभंडा मे बुधवार को छात्रवृत्ति एवं पोशाक मद की राशि वितरित किया गया. नगर बीडीओ छट्ठू यादव ने इस विद्यालय के 173 को छात्रवृत्ति एवं 128 छात्र-छात्राओं को पोशाक राशि दिये. इस मौके पर बीडीओ श्री यादव ने बच्चों को नियमित विद्यालय आने को कहा. मौके पर संकुल समन्वयक चन्देशवर गुप्ता, भीएसएस के सचिव कुमारी सुषमा, शिक्षक इंद्रभूषण लाल, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.