वी. क्लासेस ने शुरू किया नि:शुल्क क्रै श कोर्स

दरभंगा. दिग्घी पश्चिम स्थित वी. क्लासेस ने बुधवार को नि:शुल्क क्रै श कोर्स की शुरुआत की. संस्थान के निदेशक आरके झा का कहना है कि दसवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को पूरे पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति आवश्यक है. इतने कम समय मे पुनरावृत्ति क्रैश कोर्स से ही संभव है. इसकी सुविधा वी. क्लासेस मुहैया करा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:03 PM

दरभंगा. दिग्घी पश्चिम स्थित वी. क्लासेस ने बुधवार को नि:शुल्क क्रै श कोर्स की शुरुआत की. संस्थान के निदेशक आरके झा का कहना है कि दसवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को पूरे पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति आवश्यक है. इतने कम समय मे पुनरावृत्ति क्रैश कोर्स से ही संभव है. इसकी सुविधा वी. क्लासेस मुहैया करा रहा है. इस मौके पर समाज विज्ञान के शिक्षक सुमीत कुमार झा ने कहा कि इस कोर्स मे विद्यार्थियों के टेस्ट सीरीज नि:शुल्क दिया जाएगा. इसका लाभ बच्चों को परीक्षा मे अवश्य मिलेगा. संस्थान के प्रबंधक शालिनी रानी ने आश्वस्त किया कि समय-समय पर गुणवत्ता के साथ नि:शुल्क कोर्स वी. क्लासेस आयोजित करेगा. डा. आरएन चौधरी ने इसमंे मोटिवेशन क्लासेस की व्यवस्था को अच्छा बताया. मौके पर निर्मल कांत मिश्र, अमर कु मार ठाकुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version