अलीनगर. शराबियों और शराब व्यवसायियों पर नकेल कसने में प्रखंड क्षेत्र के धमसाइन गांव की महिलाओं के आगे आने से पिछले चार जनवरी से धमसाइन चौक स्थित शराब की एक लाइसेेंसी दुकान मे ताला लटक रहा है. दुकान में ताला लटकने से महिलाओं ने शराबियों के अश्लील हरकत से राहत की सांस ले रही है. दुकान मे ताला जड़ने वाली महिलाएं रंजू देवी, किरण देवी, सुमित्रा देवी, राधा देवी एवं प्रमिला देवी आदि का कहना है कि शराब कि दुकान खुलने के कारण वषार्ें से यहां के किशोर व नवयुवक बिगड़ गये. उनकी स्वास्थ्य और संस्कार दोनों ही गिर गया. महिलाओं का घर से निकलना, रास्तों पर चलना ही नहीं, घरों में रहना भी मुश्किल हो गया. इससे तंग आकर दुकान में ताला जड़ना ही उचित समझा और ऐसा कर भी दिया. महिलायें बुधवार को दुकानदार को उस स्थान पर पहुंचते देख जुट गयी थी वे काफी आक्रोशित थी. उनका कहना था कि दुकानदार चाबी ले और ताला खोलकर दुकान को खाली करे. किंतु दुकानदार इतने भयभित थे कि उन महिलाओं से बात करने के लिये वह साहस भी नहीं कर रहे थे. जबकि गांव में यह बात फैली हुई थी कि सामाजिक समझौतें से इसका निदान होना है.
महिलाओं ने शराबियों पर कसी नकेल
अलीनगर. शराबियों और शराब व्यवसायियों पर नकेल कसने में प्रखंड क्षेत्र के धमसाइन गांव की महिलाओं के आगे आने से पिछले चार जनवरी से धमसाइन चौक स्थित शराब की एक लाइसेेंसी दुकान मे ताला लटक रहा है. दुकान में ताला लटकने से महिलाओं ने शराबियों के अश्लील हरकत से राहत की सांस ले रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement