कल्याण पदाधिकारी ने की योजनाओं की जांच

अलीनगर. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. रिजवान अहमद ने बुधवार को प्रखंड के धमुआरा धमसाइन पंचायत के तहत मनरेगा वित्तीय वर्ष 2012-13 के कई योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया तथा मजदूर व लेवर मेट को बुलाकर भी भौतिक सत्यापन किया. संचिकाओं को भी खंगाला. उन्होंने धमुआरा गांव के प्रथम पासवान, गुलटन पासवान,संजय पासवान, ललन पासवान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:03 PM

अलीनगर. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. रिजवान अहमद ने बुधवार को प्रखंड के धमुआरा धमसाइन पंचायत के तहत मनरेगा वित्तीय वर्ष 2012-13 के कई योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया तथा मजदूर व लेवर मेट को बुलाकर भी भौतिक सत्यापन किया. संचिकाओं को भी खंगाला. उन्होंने धमुआरा गांव के प्रथम पासवान, गुलटन पासवान,संजय पासवान, ललन पासवान, बच्चु पासवान, लखिन्द्र साह, झमेली राम, और नागेन्द्र राम के मिट्टी करण कार्य के अलावा काजिम के घर से नदी तक वाली सड़क के मिट्टी करण कार्य का जांच किया. उनके साथ सहायक अभियंता बेचैन रजक कनीय अभियंता गंगा प्रसाद के अलावा पीआरएस, ग्रामीण आवास सहायक तथा स्थानिय मुखिया मोकित नवाज मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version