विकास के लिए नारी शिक्षा अधिक जरूरी : विधायक
एमआरएम स्कूल में 400 छात्राओं को मिली राशि फोटो संख्या- 11परिचय- छात्रा को राशि देते विधायक संजय सरावगी .दरभंगा. समाज को सुसंस्कृत और विकसित बनाने के लिए नारी शिक्षा को विकसित करना जरूरी है. जबत् ाक महिलाएं शिक्षित नहीं होंगी परिवार का विकास नहीं हो सकता. यह बात नगर विधायक संजय सरावगी ने कही. बुधवार […]
एमआरएम स्कूल में 400 छात्राओं को मिली राशि फोटो संख्या- 11परिचय- छात्रा को राशि देते विधायक संजय सरावगी .दरभंगा. समाज को सुसंस्कृत और विकसित बनाने के लिए नारी शिक्षा को विकसित करना जरूरी है. जबत् ाक महिलाएं शिक्षित नहीं होंगी परिवार का विकास नहीं हो सकता. यह बात नगर विधायक संजय सरावगी ने कही. बुधवार को एमआरएम प्लस टू स्कूल में राशि वितरण के दौरान वे बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महिला शिक्षा के प्रति गंभीर है. महिलाओं को आगे लाने में सहयोगी बनना होगा. मौके पर उन्होंने छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया. इस दौरान 200 छात्राओं को साइकिल व इतने को ही पोशाक राशि का लाभ दिया गया. मौके पर मौजूद शिक्षा विभाग के आरडीडीइ अब्दुल वासिद ने शिक्षा के प्रति विभाग की योजनाओं की जानकारी छात्राओं को दी. प्रधानाध्यापिका मधु उपाध्याय के साथ ही इस अवसर पर स्कूल के अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं.