महिला थाना में लोक संवेदना को ले प्रशिक्षण

फोटो संख्या- 15परिचय- थाना में प्रशिक्षण देती महिला थानाध्यक्ष .दरभ्ंागा. लहेरियासराय महिला थाना में बुधवार को थानाध्यक्ष सीमा कुमारी की अध्यक्षता में लोक संवेदना अभियान के तहत थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सीमा कुमारी ने कहा कि आमजन जो थाना पर अपनी समस्या लेकर आते हैं, उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:03 PM

फोटो संख्या- 15परिचय- थाना में प्रशिक्षण देती महिला थानाध्यक्ष .दरभ्ंागा. लहेरियासराय महिला थाना में बुधवार को थानाध्यक्ष सीमा कुमारी की अध्यक्षता में लोक संवेदना अभियान के तहत थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सीमा कुमारी ने कहा कि आमजन जो थाना पर अपनी समस्या लेकर आते हैं, उन्हें आप सभी धैर्यपूर्वक सुनें. उनकी समस्या के लिए उचित सुझाव व संबंधित पदाधिकारियों तक पहुंचाये. वहीं थाना में आमजन के बैठने की उचित व्यवस्था करें. शिकायतकर्ता व उनके परिजनों को ससम्मान बैठाकर उनके लिए पेयजल की व्यवस्था करें. उनकी समस्या को प्राथमिकता दें. मौके पर थाना के कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version