दो साल बाद भी नहीं हुआ खुलासा
केवटी : थाना क्षेत्र के चर्चित व पुलिस के लिए अब तक अनसुलझा किसुन चौपाल गोली हत्याकांड पहेली बनकर रह गयी. बीते दो वर्षो में स्थानीय व जिला पुलिस कांड का उद्भेदन करने में विफल रही. वहीं प्रखंडवासियों में इस कांड का उद्भेदन करने की आस काफी जगी, जब एसएसपी मनु महाराज ने कमान संभाली. […]
केवटी : थाना क्षेत्र के चर्चित व पुलिस के लिए अब तक अनसुलझा किसुन चौपाल गोली हत्याकांड पहेली बनकर रह गयी. बीते दो वर्षो में स्थानीय व जिला पुलिस कांड का उद्भेदन करने में विफल रही.
वहीं प्रखंडवासियों में इस कांड का उद्भेदन करने की आस काफी जगी, जब एसएसपी मनु महाराज ने कमान संभाली. तेज तर्रार, हाइटेक वरीय पुलिस कप्तान अनसुलङो कांडों का उद्भेदन करने में माहिर श्री महाराज से काफी आशा बांध चुकी जनता को इस हत्याकांड का उद्भेदन करने में सफल रहने का पूरा विश्वास जागी है.
क्या था मामला
विगत 29 जनवरी 2013 को रनवे-रैयाम मार्ग पर अमृत गैस गैस गोदाम के समीप पचाढ़ी के लक्ष्मीपुर टोला निवासी किसुन चौपाल (26) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने उस समय कर दी थी, जब गुजरात शहर से कमाकर रनवे चौक से पैदल घनी कुहासे में चलकर घर जा रहा था. दूसरे राज्य से अपना गृह प्रखंड के रनवे चौक तक वह सुरक्षित पहुंचे. भला किसुन को क्या पता चंद कदमों पर परिचित मौत करने को तैयार उसकी हत्या गोली मारकर कर दी जायेगी.
छिनतई की घटना नहीं
हत्या के बाद उसके सभी सामान सुरक्षित थे. घटनास्थल पर सड़क से सटे शव का मिलना, गोली काफी सटाकर सीना में मारना, भाग-दौड़ करने का निशान तक नहीं मिलने से काफी प्रबल हो गया कि हत्या के लिए घटना को अंजाम दिया गया. वहीं हत्यारा काफी परिचित रहा होगा. विश्वास में लेकर सीना में सटाकर गोली मारी गयी थी.